दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे.
टीम के सहायक कोच एरिक सिमन्स ने कहा, ‘उसका स्कैन करवाया जा रहा है और उसी के बाद पता चलेगा कि वह कितने समय तक बाहर रहेगा लेकिन वह शुक्रवार के मैच में नहीं खेलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम अभी नहीं बता सकते कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.’
गंभीर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ बुधवार को मैच के दौरान घायल हो गये थे और केवल 10 मिनट तक ही मैदान पर रहे थे. गंभीर की अनुपस्थिति में दिनेश कार्तिक टीम की अगुवाई करेंगे.