scorecardresearch
 

जेल में कैदी ने साध्वी प्रज्ञा पर किया हमला

मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा पर बाइकुला जेल में एक साथी कैदी ने हमला किया था. साध्वी ने इस बारे में एक शिकायत कोर्ट में दाखिल की है.

Advertisement
X
साध्वी प्रज्ञा
साध्वी प्रज्ञा

मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा पर बाइकुला जेल में एक साथी कैदी ने हमला किया था. इस हमले में साध्वी के चेहरे , नाक और गर्दन पर चोटें आई थीं. साध्वी ने इस बारे में एक शिकायत कोर्ट में दाखिल की है.

साध्वी प्रज्ञा के वकील जी. सोवानी ने बताया कि उन्होंने मकोका कोर्ट में एक निजी शिकायत दर्ज करने के लिए एक अर्जी दाखिल की है. सोवानी के मुताबिक 26 मार्च को साध्वी प्रज्ञा को इलाज के लिए जे. जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

15 अप्रैल को वहां से छुट्टी मिलने के बाद उसे बाइकुला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. सोवानी के मुताबिक अगले ही दिन एक अन्य कैदी मुमताज शेख ने उसे गालियां दीं और जेल से बाहर फेंक देने की धमकी दी.

मुमताज ने ऐसा कई बार किया. सोमवार को मुमताज ने एक कटोरे से साध्वी पर हमला कर दिया. इस हमले में उसे छोटी-मोटी चोटें आईं.

Advertisement
Advertisement