scorecardresearch
 

शिंदे 'Active', पाक कैदी पर हमले की जांच शुरू

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू की एक जेल में पाकिस्तानी कैदी पर हुए हमले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू की एक जेल में पाकिस्तानी कैदी पर हुए हमले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

सुशील कुमार शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, 'घटना सुबह आठ से 8.30 बजे के बीच हुई है. जम्मू की जेल में पाकिस्तानी कैदी पर हमला हुआ है. इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.'

हालांकि उन्होंने इस हमले को पाकिस्तान में सरबजीत सिंह की मौत का प्रतिशोध माने जाने से इनकार कर दिया.

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने जम्मू की कोट बलवाल जेल में पाकिस्तानी कैदी पर हुए हमले पर गहरी चिंता जताते हुए उच्चायोग के अधिकारियों को उससे मिलने दिए जाने की इजाजत मांगी. यह मांग पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा जारी एक वक्तव्य में की गई है. इसके मुताबिक, 'पाकिस्तान उच्चायुक्त ने जम्मू के कोट बलवाल जेल में सनाउल्लाह पर हुए मामले को विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है.'

गौरतलब है कि जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित कोट बलवाल जेल में पाकिस्‍तानी कैदी पर हमला हुआ. सनाउल्‍लाह पिछले 17 साल से जेल में बंद है. जेल सूत्रों के मुताबिक, सनाउल्‍लाह पाकिस्‍तान के सियालकोट का रहने वाला है. सनाउल्‍लाह पर हत्‍या का केस चल रहा है. उसपर 8 धाराओं के तहत केस दर्ज हैं. इनमें से 2 मामलों में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. पाकिस्‍तानी कैदी पर किन परिस्थितियों में हमला हुआ और इसके पीछे वजह क्‍या रही, यह अभी नहीं मालूम हो सका है.

Advertisement
Advertisement