scorecardresearch
 

आईएनएस 'तरकश' का अगले हफ्ते जलावतरण

आईएनएस तरकश का अगले हफ्ते रूसी शिपयार्ड से जलावतरण किया जाएगा. वह भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत का निर्माण कर रही है.

Advertisement
X

आईएनएस तरकश का अगले हफ्ते रूसी शिपयार्ड से जलावतरण किया जाएगा. वह भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत का निर्माण कर रही है.

Advertisement

आईएनएस तरकश तलवार श्रेणी का मिसाइल से लैस पोत है. एक नौसेना अधिकारी ने बताया कि उप नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल डी के दीवान की पत्नी रम्मा दीवान आगामी 23 जून को एक समारोह में पोत का जलावतरण करेंगी. तरकश के अगले साल के उत्तरार्ध में भारतीय नौसेना में शामिल किए जाने के लिए तैयार रहने की उम्मीद है.

तरकश भारतीय नौसेना में तलवार श्रेणी का पांचवां पोत है. अधिकारी ने कहा, ‘‘एक बार जहाज का जलावतरण कर दिया गया तो उसके बाद परीक्षण के लिए निकाले जाने से पहले उसमें हथियार, सेंसर और भारी उपकरण लगाए जाएंगे.’’ भारत ने तलवार श्रेणी के पोतों के लिए रूस में बाल्टीस्काई जावोद शिपयार्ड को आर्डर दिया था.

तीन जहाजों की आपूर्ति भारत को साल 2003 और 2004 में कर दी गई थी. उनका नाम तलवार, तबार और त्रिशूल रखा गया. तीनों पोत फिलहाल भारतीय नौसेना में काम कर रहे हैं और विगत दो वर्षों में जलदस्युओं के खिलाफ अभियान के लिए उन्हें अदन की खाड़ी में तैनात किया गया था.

Advertisement
Advertisement