scorecardresearch
 

नौसेना में शामिल हुआ INS सरदार पटेल, तटीय सुरक्षा होगी मजबूत

देश की रक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण आईएनएस सरदार पटेल को शनिवार को नौसेना में शामिल कर लिया गया. इससे गुजरात के 1600 किलोमीटर लम्बे तटीय क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

Advertisement
X
गुजरात की तटीय सुरक्षा होगी मजबूत
गुजरात की तटीय सुरक्षा होगी मजबूत

देश की रक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण आईएनएस सरदार पटेल को शनिवार को नौसेना में शामिल कर लिया गया. इससे गुजरात के 1600 किलोमीटर लम्बे तटीय क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

नौसेना प्रमुख आर के धोवन ने कहा कि इससे गुजरात का तटीय क्षेत्र मजबूत होगा. गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने नौसेना केंद्र को सेवा में शामिल किया. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी नेवल बेस का नाम देश के राजनेता के नाम पर रखा गया है.

यह राज्य में नौसेना का दूसरा केंद्र है. पहला केंद्र आईएनएस द्वारका ओखा के पास है. नौसेना प्रमुख आर के धोवन ने कहा कि नए आधार केंद्र से गुजरात की तटीय सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

'गुजरात उन्नतिशील नौवहन राज्य'
धोवन ने कहा, 'गुजरात उन्नतिशील नौवहन राज्य है, जिसकी तटीय सीमा 1600 किलोमीटर लम्बी है. इस राज्य में 43 निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बंदरगाह हैं जो देश के नौवहन उद्योग में 50 प्रतिशत योगदान कर रहे हैं. कच्छ की खाड़ी से गुजरात के विभिन्न तेलशोधक संयंत्रों में 12 करोड़ टन कच्चा तेल पहुंचता है.'

Advertisement

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement