भारतीय नौसेना के बेड़े आईएनएस तबर ने सोमालियाई पर समुद्री लुटेरों का हमला नाकाम कर उनके पोत को डुबा दिया है.
अदन की खाड़ी में भारतीय नौसेना के पोत पर मंगलवार देर रात लुटेरों ने हमला किया था. नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई कर लुटेरों का जहाज डूबा दिया.
अदन की खाड़ी में समुद्री डाकुओं के साथ संघर्ष का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय युद्धपोत 'आईएनएस तबर' खाड़ी में लुटेरों को कड़ी टक्कर दे रहा है. फिछले सप्ताह आईएनएस तबर ने दो व्यापारिक पोतों पर सोमालियाई समुद्री लुटेरों का हमला नाकाम कर दिया था.
गौरतलब है कि अदन की खाड़ी में इन दिनों समुद्री लुटेरों का खौफ ज्यादा बढ़ गया है, जिससे निपटने के लिए वहां भारतीय युद्धपोत तैनात किए गए हैं.