विश्वभर में लोगों की प्रेरणा स्रोत बनी 30 महिलाओं में पेप्सिको की मुखिया इंद्रा नूयी और लेखिका अरुंधति राय भी शामिल हैं. इस फेहरिस्त में मदर टेरेसा, ओपरा विनफ्रे और हिलेरी क्लिंटन भी शुमार हैं.
यह सूची तैयार करने वाली अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स का कहना है, ‘‘ रोल माडल अलग.अलग लोगों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं. कुछ लोग व्यवसाय में, जबकि कुछ लोग व्यक्तिगत जीवन में प्रेरणा का स्रोत ढूंढते हैं.’’ फोर्ब्स की इस सूची में अरुंधति राय तीसरे पायदान पर, जबकि नूयी 10वें पायदान पर हैं. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट. फेसबुक और ट्विटर पर लोगों के बीच कराए गए सर्वेक्षण के आधार पर यह सूची तैयार की गई.
मीडिया मुगल कहलाने वाली ओपरा विनफ्रे को पिछले महीने फोर्ब्स द्वारा सबसे शक्तिशाली सेलिब्रिटी नामित किया गया था. सूची में शामिल अन्य महिलाओं में अभिनेत्री एंजेलिना जोली, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस, अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा और लेखिका जेके रोलिंग शामिल हैं.