FSSAI में मंजूरी लंबित, कंपनी ने बाजार से वापस लिए 'नॉर' नूडल्स
हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने अपने नूडल्स 'नॉर' को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक (FSSAI) की ओर से इस उत्पाद की मंजूरी लंबित रहने की वजह से कंपनी ने यह फैसला किया.
X
- नई दिल्ली,
- 11 जून 2015,
- (अपडेटेड 11 जून 2015, 12:45 PM IST)
लंबित है. इससे पहले FSSAI ने मैगी की नौ किस्मों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी
थी.