पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष एजाज बट ने दावा किया कि इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे चरण की नीलामी में पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अनदेखी साजिश के तहत की गयी, ताकि वे ट्वेंटी-20 विश्व कप से पहले टूर्नामेंट में नहीं खेल पायें.
बट ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अनदेखी के लिये आईपीएल आयुक्त ललित मोदी को जिम्मेदार ठहराया. बट ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘बात यह है कि ये लोग हमारे खिलाड़ियों को ट्वेंटी-20 विश्व कप से पहले अभ्यास करते नहीं देखना चाहते क्योंकि यह टूर्नामेंट आईपीएल के बाद ही होगा.’’