scorecardresearch
 

फेसबुक पर अपनी अश्‍लील पोस्‍ट देख दो बच्‍चों की मां ने किया सुसाइड

फेसबुक पर अपने खिलाफ अश्‍लील पोस्‍ट देखकर दो बच्‍चों की मां ने रविवार रात को सुसाइड कर लिया. बताया जाता है कि महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी, लेकिन कोई हल न निकलने पर उसने सुसाइड कर लिया.

Advertisement
X

फेसबुक पर अपने खिलाफ अश्‍लील पोस्‍ट देखकर दो बच्‍चों की मां ने रविवार रात को सुसाइड कर लिया. बताया जाता है कि महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी, लेकिन कोई हल न निकलने पर उसने सुसाइड कर लिया.

Advertisement

कोच्‍िच के पास चेरनाल्‍लोर में यह घटना घटी. अंबलापूझा जिले की रहने वाली विजिशा को थोटापल्‍ली का रठीश परेशान करता रहता था. रठीश विजिशा के मोबाइल में बार बार मैसेज भी करता रहता था. इस सारे मामले की जानकारी विजिशा ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया.

रठीश की इस हरकत की जानकारी विजिशा ने अपने पति के साथ पुलिस को दी, लेकिन मामला इधर उधर में फंसा रहा. इतना ही नहीं पुलिसवालों ने इनके साथ बुरा बर्ताव भी किया. मिली जानकारी के मुताबिक विजिशा के भाई के साथ रठीश का कुछ वित्‍तीय लेनदेन चल रहा था.

सूत्रों के मुताबिक रठीश के अंबलापूझा जिले के एक विधायक से करीबी संबंध है, शायद इसलिए पुलिसवाले अपने ऊपर पड़ रहे पॉलिटिकल प्रेशर की वजह से उसके खिलाफ केस दर्ज करने से कतरा रहे है. हालांकि अब पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि रठीश के खिलाफ हमने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement