scorecardresearch
 

गुजरात के रास्ते आतंकियों के दिल्ली पहुंचने की आशंका, अलर्ट जारी

जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सायबराबाद और बंगलुरु के पुलिस कमिश्नर को शनिवार को ही अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है लश्कर आतंकी भारत में बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में सुरक्षा कड़ी की गई
दिल्ली में सुरक्षा कड़ी की गई

Advertisement

पाकिस्तान से गुजरात के रास्ते दिल्ली में दस संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों के घुसने की आशंका जाहिर की गई है. खुफिया एजेंसियों ने इस बाबत रविवार को अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस से कहा गया है कि वह राष्ट्रीय राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दे. जबकि इससे पहले शुरुआती इनपुट मिले थे कि महाशि‍वरात्री के मद्देनजर गुजरात आतंकियों का टारगेट है.

जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सायबराबाद और बंगलुरु के पुलिस कमिश्नर को शनिवार को ही अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है लश्कर आतंकी भारत में बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. यह अलर्ट राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, यूपी, एमपी और हरियाणा के डीजीपी को भी भेजा गया है.

राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण भवनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस को संभावित आतंकवादी हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा के ये बंदोबस्त किए गए हैं. सभी बड़े मॉल, अस्पताल, स्कूल और कॉलेजों के आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement

पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि सूचना में विशेष रूप से जिक्र है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के दस आतंकवादी गुजरात के रास्ते भारत में घुस चुके हैं और वे दिल्ली में आतंकवादी हमला कर सकते हैं.

सोमनाथ मंदिर में एनएसजी तैनात
महाशिवरात्रि उत्सव की पूर्व संध्या पर गुजरात के साथ ही अन्य महानगरों और जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया. कच्छ और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील इलाकों व मशहूर सोमनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई. यही नहीं सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा में एनएसजी की टीम को भी तैनात किया गया है, वहीं सभी सांस्कृति कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

गौरतलब है कि शनिवार को गुजरात के भुज में संदिग्ध नाव बरामद होने के बाद आईबी ने राज्य में आतंकियों के घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया था. शनिवार को जारी अलर्ट में कहा गया है कि लश्कर के 8-10 आतंकी हिंदुस्तानी सरजमीन पर दहशत फैलाने के मकसद से कदम रख सकते हैं. दहशतगर्दों के निशाने पर सोमनाथ और द्वारका जैसे समुद्र से जुड़े बड़े मंदिर हैं.

कोलकाता में एयरपोर्ट को मिली धमकी
कोलकाता में एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 24 घंटे के अंदर हवाई अड्डे को उड़ा दिए जाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है जिसके बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि ईमेल हवाई अड्डे के प्रबंधक के आईडी पर रविवार सुबह आया और दावा किया गया है कि इसे जर्मनी से भेजा गया है.

Advertisement

बढ़ाई गई पुलिस गश्त
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और अपराध शाखा को इस खुफिया सूचना के बारे में जानकारी दी गई है ताकि महानगर के आसपास सक्रिय गिरोहों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके, जिनका संभावित आतंकवादी जुड़ाव हो सकता है. पुलिस लोकप्रिय बाजार और मेट्रो स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे कार्यशील करना सुनिश्चित कर रही है. महानगर में गश्त बढ़ा दी गई है.

गांधीनगर में NSG की 4 टीमें
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों के समुद्री मार्ग से राज्य में घुसने की सूचना प्राप्त होने के बाद गुजरात में सभी महत्वपूर्ण स्थानों, संवेदनशील औद्योगिक स्थलों और धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने का परामर्श जारी किया गया है.

गुजरात के डीजीपी पीसी ठाकुर ने गांधीनगर में एनएसजी के अधिकारियों के साथ बैठक की और घोषणा की कि एक टीम को गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए भेजा जाएगा. ठाकुर ने शनिवार रात आदेश जारी कर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी. उन्होंने कहा, 'एनएसजी की चार टीम शनिवार रात गांधीनगर पहुंची. इनमें से तीन यहां रहेगी जबकि एक टीम सोमनाथ जाएगी.' हर टीम में 50 से 90 सुरक्षाकर्मी होते हैं.

Advertisement
Advertisement