अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक पहुंचने के लिए खुफिया एजेंसियां अब फेसबुक पर निगरानी बढ़ा सकती हैं. खुफिया एजेंसियां दाऊद के परिजनों के फेसबुक अकाउंट पर पहले से चल रही निगरानी को और तेज कर सकती हैं. इससे पहले रविवार को दाऊद की बहन हसीना पारकर की मौत हो गई थी.
खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक वो दाउद की बेटी माहरुख, दामाद जुनैद और परिवार के दूसरे सदस्यों की फेसबुक गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. दाउद की बेटी माहरुख लाहौर में अपने पति जुनैद के साथ रहती हैं.
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि माहरुख फेसबुक पर माहरुख जे के नाम से हैं. माहरुख का पति जुनैद भी फेसबुक पर सक्रिय है. दाऊद के परिवार के कई अन्य सदस्य भी फेसबुक पर दूसरे नाम से हैं, हम इन सभी लोगों पर नजर रख रहे हैं.
जून 2010 में फेसबुक की एक पोस्ट से खुफिया एजेंसियों को दाऊद के कराची में होने के सबूत मिले थे. इस पोस्ट में माहरुख ने लिखा था,' मम्मी, पापा और परिवार के कई लोगों को याद आ रही है और सभी कराची में हैं.
अधिकारी ने बताया कि 2010 तक दाऊद के परिवार के सभी लोग फेसबुक पर सक्रिय थे. ये लोग आपस में मैसेज, तस्वीरें शेयर किया करते थे लेकिन इसके बारे में मीडिया में खबरें आ जाने के बाद एक हफ्ते के अंदर अकाउंट्स डिलीट कर दिए गए.
हालांकि एक साल बाद जुनैद फेसबुक पर परिवार की तस्वीरें डिलीट करने के बाद फिर से वापस लौट आया. दाऊद का बेटा मोइन और बेटी माहरुख भी सोशल मीडिया पर दूसरे नाम से अकाउंट बनाकर सक्रिय हो गए.
सावधानी बरतते हुए माहरुख ने फेसबुक पर पति जुनैद और बेटे के साथ एक तस्वीर लगा रखी है. इस तस्वीर को 63 लोगों के लाइक और कुछ कमेंट्स हैं.