21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हवाई हमला हो सकता है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने इस बारे में चेतावनी जारी की है.
आसमान में नहीं उड़ने दिए जाएंगे गुब्बारे
दिल्ली पुलिस ने संभावित खतरे को देखते हुए दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के आसपास आसमान में पतंगों, गुब्बारों, ग्लाइडर, माइक्रो मोटर और माइक्रो लाइट के उड़ने पर पाबंदी लगा दी है. ऊंची इमारतों की छतों पर भी पुलिस के स्निपर्स तैनात रहेंगे.
ड्रोन कैमरे बैन
हमले की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस ने फैसला किया है कि फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल की इजाजत भी नहीं दी जाएगी.