scorecardresearch
 

BSF के DG के बयान से हड़कंप, पाकिस्तान की ओर से आतंकी लगातार सीमा भेदने की कोशिश में

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट से एक बार फिर खुलासा हुआ है कि सीमा पार से आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश में हैं. बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने खुफिया एजेंसियों की खबर पर मुहर लगाई है. बीएसएफ के डीजी ने कहा कि घुसपैठियों से निपटने के लिए सीमा पर जवान सक्षम हैं.

Advertisement
X

Advertisement

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट से एक बार फिर खुलासा हुआ है कि सीमा पार से आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश में हैं. बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने खुफिया एजेंसियों की खबर पर मुहर लगाई है. बीएसएफ के डीजी ने कहा कि घुसपैठियों से निपटने के लिए सीमा पर जवान सक्षम हैं. उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने सीमा पर खास तरीके के आधुनिक इंतजाम किए हैं जिससे आतंकी भारत के अंदर न आ सकें.

भारतीय हैंडलर्स की मदद से दहशदगर्दी की साजिश
दरअसल कश्मीर में लश्कर के आतंकी अबू उकसा को गिरफ्तार किया गया है. खुफिया सूत्र बताते हैं कि सीमा पार पाकिस्तानी एरिये में लॉन्चिंग पैड पर आतंकी मौजूद हैं. ये आतंकी भारतीय हैंडलर्स की मदद से भारत में घुसने की फिराक में हैं. खुफिया रिपोर्ट की मानें तो जो इंटरसेप्ट पर कॉल आ रहे हैं वह भारत के लिए चिंताजनक है. इस बीच अमरनाथ यात्रा के दोनों रास्ते पहलगाम और बालटाल पर बीएसएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement

बीएसएफ जवानों की तैनाती बढ़ाई गई
वहीं आतंकी घुसपैठ के लिहाज से मई, जून से अगस्त तक का महीना काफी संवेदनशील माना जाता है, जब बर्फ पिघलना शुरू हो जाता है और कठिन रास्ते भी खुल जाते हैं. ऐसे में कश्मीर के जमीनी हालात को देखते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. अलर्ट के बाद BSF ने भी सभी जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस बढ़ा दिया है. इंटरसेप्ट पर जो ट्रेस किया जा रहा है, उसके मुताबिक पाकिस्तान अपने आतंकी संगठनों पर लगातार भारत के खिलाफ बड़ी आतंकी कार्रवाई करने का दवाब बना रहा है.

5 आतंकी हुए थे ढेर
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था. आतंकियों ने सोमवार को भी कश्मीर में दहशतगर्दी फैलाई. बॉर्डर पर आतंकी संगठनों के बीच लगातार मीटिंग चल रही है. यही नहीं, हाल ही में खुफिया इनपुट से खुलासा हुआ है कि सीमा पार तकरीबन 30 से 35 ट्रेनिंग कैंप और 18 से 20 लॉन्चिंग पैड एक्टिव हैं.

हिजबुल, लश्कर और जैश के आतंकी सक्रिय
साथ ही अलग-अलग प्वाइंट्स पर आतंकियों के ग्रुप घुसपैठ के लिए तैयार खड़े हैं. ऐसे में बीएसएफ के DG के बयान ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. खुफिया एजेंसी की मानें केरन सेक्टर, कठुआ, तंगधार और पुंछ में कई ग्रुप एक्टिव हैं. खबर ये भी है कि हिजबुल, लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की बॉर्डर पर सरगर्मी बढ़ गई है. ये तीनों संगठन एकजुट होकर नई स्ट्रेटेजी के साथ सीमा पर लगातार मीटिंग कर रहे हैं और इन सब का चीफ हाफिज सईद और मसूद अजहर भी कई बार इंडो-पाक बॉर्डर पर देखा जा रहा है.

Advertisement

पिछले 3 महीनों में घुसपैठ की कीशिशें तेज
खुफिया सूत्रों से ये भी खुलासा हुआ है कि पिछले सालों की तुलना में इस साल के पिछले 3 महीनों ज्यादा घुसपैठ की कोशिश हुई है. खुफिया रिपोर्ट से ये भी जानकारी मिली है कि इस साल पिछले 3 महीनों में आतंकी 42 (AK- 47), 20 पिस्टल और 25 UGBL के साथ दाखिल होने में सफल हुए हैं. ISI इन आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पूरा लॉजिस्टिक सपोर्ट दे रहा है तो वहीं लश्कर और जैश आतंकियों को हथियार मुहैया करा रहा है.

Advertisement
Advertisement