दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो उनका सामना जबरदस्त कोहरे से हुआ. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में सुबह से घना कोहरा है. दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड है. मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग ने मौसम के एक बार फिर करवट लेने की भविष्यवाणी की है. उत्तर-पश्चिम भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मंगलवार से 15 जनवरी तक हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल राजधानी की सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम है और इसकी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 तारीख को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने उत्तर-पश्चिम भारत में दस्तक दी है. इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का अंदेशा है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखा जा सकता है. यानी हो सकता है कि इस दौरान पारे में गिरावट दर्ज की जाए. हिमाचल और उत्तराखंड में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी हो सकती है. दिल्ली एनसीआर में घने बादलों की आवाजाही अगले 24 से 48 घंटों में देखी जाएगी. बादलों की आवाजाही के बीच 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम के जानकारों का कहना है कि उत्तर भारत में ज्यादातर जगहों पर रात में तापमान सामान्य से ऊपर बना रहेगा. वहीं, दिन में बादलों की आवाजाही के बीच सर्दी लोगों को परेशान करेगी. लेकिन जो भी हो आने वाली बारिश उत्तर भारत में किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी.