scorecardresearch
 

लंदन से ज्‍यादा ठंडी दिल्‍ली की सर्दी

कश्मीर से लेकर मध्‍य प्रदेश तक समूचा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. राजधानी दिल्‍ली व आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत नहीं मिली.

Advertisement
X

कश्मीर से लेकर मध्‍य प्रदेश तक समूचा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. राजधानी दिल्‍ली व आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत नहीं मिली. हालांकि दिल्‍ली में न्यूनतम तापमान में सोमवार के मुकाबले करीब ढ़ाई डिग्री की बढ़ोतरी हुई लेकिन यह सामान्य से चार डिग्री नीचे 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

मंगलवार को दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. ब्रिटेन की राजधानी लंदन को दिल्‍ली के मुकाबले ठंडा माना जाता है, लेकिन इस बार दिल्‍ली ने इस मामले में लंदन से बाजी मार ली है. मंगलवार को लंदन में न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम 9 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 3.3 डिग्री दर्ज हुआ. यही नहीं सोमवार को यह 1 डिग्री तक जा पहुंचा.

वैसे दिन में धूप निकलने पर थोड़ी राहत जरूर मिली. लेकिन कोहरे का असर परिवहन पर देखा गया. उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह कोहरे की वजह से 40 ट्रेनें देर से चल रही हैं जबकि 11 ट्रेनें स्थगित कर दी गई हैं.

सुबह 8.30 बजे वातावरण में 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शाम को ठंड बढ़ने के साथ सर्द हवाएं चलेंगी. देश का उत्तरी हिस्सा भयंकर शीतलहर की चपेट में है. मैदानी भागों में कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है. कई जगहों पर तापमान शून्य के करीब मंडरा रहा है.

Advertisement

कोहरे और ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है और यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. ठंड के कारण मरने वाले लोगों की तादात लगातार बढ़ती ही जा रही है.

दिल्‍ली व एनसीआर में इस सप्ताह के आखिर तक के लिए स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. बिहार में बुधवार तक प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में छुट्टी दे दी गई है.

पहाड़ी राज्‍य जम्मू एवं कश्मीर मंगलवार को भी सर्दी की चपेट में रहा. जम्मू शहर में अधिकतम तापमान का बीते 30 साल का रिकार्ड ध्वस्त हो गया. इस शहर में सोमवार को तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि जम्मू शहर में सोमवार को दिन का तापमान इतना गिर गया कि यहां बीते 30 साल का रिकार्ड टूट गया.

कश्मीर घाटी के बारे में लोटस ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा जबकि पहलगाम में यह शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

लद्दाख क्षेत्र का कारगिल मंगलवार को सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकार्ड किया गया. लोटस ने कहा कि कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है. सर्दी के कारण इस राज्य में स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई हैं.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के दो पर्यटन स्थलों शिमला और मंडी में सोमवार को तापमान शून्य से भी काफी नीचे चला गया. दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंड में कोई कमी नहीं आई. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि समूचे राज्य में धूप रही, फिर भी अधिकांश स्थानों पर तापमान शून्य से काफी नीचे रहा. राजधानी शिमला में सोमवार इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा.

यहां न्यूनतम तापमान -0.6 डिग्री सेल्सियस रहा और पर्यटन स्थल मनाली में शून्य से चार डिग्री नीचे रहा. लहौल और स्पीति के मुख्यालय केयोंग में यूनतम तापमान शून्य से 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पहली बार पारा जीरो से भी नीचे चला गया. लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान -0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कड़कड़ाती सर्दी में लखनऊ की रंगत बदली-बदली है. सड़कों पर चहल-पहल बेहद कम है. जो लोग घरों से निकल भी रहे हैं वो गर्म कपड़ों से लदे हैं.

कड़ाके की सर्दी के चलते प्रशासन ने पूरे उत्तर प्रदेश में आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां 12 जनवरी तक बढ़ा दी हैं.

Advertisement
Advertisement