राजधानी दिल्ली में ठंड ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने जैसी आशंका जताई थी रविवार को बिल्कुल वैसा ही हुआ और न्यूनतम तापमान दो डिग्री से नीचे चला गया. दिल्ली में सुबह 8.30 बजे सफदरजंग एयरपोर्ट पर तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया. यह अब तक का न्यूनतम तापमान है.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. विभाग ने 14 जनवरी तक लगातार सर्द हवाएं चलने का अनुमान लगाया है.
2008 के बाद दिल्ली में रविवार को सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. ठंड की वजह से दिल्ली से आने-जाने वाली 30 ट्रनें रद्द कर दी गई हैं जबकि 8 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
दिल्ली ही नहीं समूचे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश में 11 और लोगों की मौत होने के साथ ही संख्या 140 तक पहुंच गई है.
मध्य प्रदेश में सबसे कम तापमान दतिया का 0.5 रहा तो वहीं छतरपुर जिले के नौगांव कस्बे का तापमान 1 और खजुराहो का 2 डिग्री रहा. सर्द हवाओं ने यहां भी लोगों को बेचैन कर दिया है.
उधर देश से बाहर की बात की जाए तो पड़ोसी देश चीन माइनस 17 डिग्री की ठंड से ठिठुर रहा है. 73 शहरों पर भारी बर्फबारी से आफत आ गई है और सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है.
शनिवार को माइनस सत्रह डिग्री तक पारा गिरने से अधिकतर झीलें जम गई हैं. सैलानियों ने जो कुछ देखा वो उनके लिए नया अनुभव था. इस भीषण ठंड में चीन में 'स्नो फेस्टिवल' भी मनाया जा रहा है. कई एकड़ जमीन में बर्फ की प्रतिमा सजाई गई है और एक शहर की तरह बसाया गया है. तो दूसरी ओर समुद्रतटीय इलाकों में बर्फ जमने से पांच सौ से ज्यादा नावें जहां की तहां फंसी हुई हैं. मछुआरों के लिए मुसीबत ये है कि वो बोट छोड़कर वापस लौटें भी तो कैसे.