scorecardresearch
 

गडकरी और मुंडे के बीच बातचीत बेनतीजा

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे के बीच बातचीत रविवार देर रात बेनतीजा रही. दोनों ही पक्ष महाराष्ट्र में पार्टी के प्रमुख पदों पर अपनी पसंद के लोगों की नियुक्ति के रुख पर डटे रहे.

Advertisement
X

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे के बीच बातचीत रविवार देर रात बेनतीजा रही. दोनों ही पक्ष महाराष्ट्र में पार्टी के प्रमुख पदों पर अपनी पसंद के लोगों की नियुक्ति के रुख पर डटे रहे.

मुंडे ने कहा, ‘मैं अपने प्रदेश प्रभारी एम. वेंकैया नायडू, अनंत कुमार और संगठन महासचिव रामलाल से बातचीत करता आ रहा हूं. रविवार मैंने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी और अन्य नेताओं से बातचीत की. मैंने उन्हें अपने सारे विचारों के बारे में बताया. बातचीत हुई और सकारात्मक दिशा में चल रही है. यही मुझे कहना है.’ गडकरी, आडवाणी समेत आला नेताओं के साथ मैराथन बैठकों के बाद मुंडे ने संवाददाताओं से यह बात कही.

हालांकि थोड़े से अप्रसन्न दिख रहे मुंडे ने इस मुद्दे पर ज्यादा बातचीत नहीं की.

Advertisement

नायडू ने कहा, ‘उन्होंने अपनी बात नेतृत्व के समक्ष रखी. हमने सकारात्मक माहौल में सारे मुद्दों पर चर्चा की. मुझे उम्मीद है कि सभी मुद्दों का सकारात्मक समाधान होगा.’ सूत्रों का कहना है कि गडकरी महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता के तौर पर मुंडे के विश्वस्त पांडुरंग फुंडकर की जगह विनोद थवाड़े को लाना चाहते हैं. मुंडे इस पर राजी नहीं हैं.

लोकसभा में विपक्ष के उपनेता मुंडे महाराष्ट्र में अन्य नियुक्तियों से भी नाराज हैं.

वह प्रदेश में पार्टी के मामलों में ज्यादा अधिकार भी चाहते हैं जो गडकरी को स्वीकार्य नहीं है जो कि खुद महाराष्ट्र से आते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement