पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी को तीन साल का सेवा विस्तार दिये जाने पर टिप्पणी करने से बचते अमेरिका ने इसे पाक का आंतरिक मामला बताया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने कहा कि यह मामला पाकिस्तान की असैन्य सरकार का मामला है. अमेरिका स्थित खुफिया जानकारी विश्लेषण संगठन स्ट्रेटफोर ने कहा कि कयानी को सेवा विस्तार देना ओबामा प्रशासन के लिए अच्छी खबर है. संगठन ने कहा है कि जनरल कयानी ने पाकिस्तान में राजनीतिक और सुरक्षा हालात में सुधार में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है.
साथ ही, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार में भी, विशेषतौर पर अफगानिस्तान के परिप्रेक्ष्य में. पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास ने इससे पहले इन खबरों से इनकार किया था कि कयानी को सेवा विस्तार देने में इसने कोई भूमिका निभाई थी. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने बीते सप्ताह कयानी से इस्लामाबाद दौरे में मुलाकात की थी.