राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भाजपा के साथ कांग्रेस का अंदरूनी तालमेल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियां क्षेत्रीय दलों और अन्य छोटी पार्टियों को समाप्त करने में लगी हैं.
लालू ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस ने क्षेत्रीय दलों और अन्य छोटी पार्टियों को निगलने में लगी हैं, क्योंकि ये दोनों देश में दो दलीय व्यवस्था के पक्ष में हैं.
लालू ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस के बीच सांठ-गांठ होने के बात की पुष्टि की ताजा मिसाल सोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई द्वारा नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिया जाना है.
लालू ने इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच गुप्त समझौता होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई ने छोटी मछली (नरेंद्र मोदी सरकार के एक मंत्री) को इस मामले में गिरफ्तार किया जबकि मोदी को इस मामले में क्लीन चिट दे दी.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और पार्टी के बिहार प्रभारी अनंत कुमार द्वारा लालू के बारे में कल यह कहे जाने कि वे अब कभी सत्ता में वापस नहीं आएंगे और उनकी जगह अब टीवी चैनल के लाफ्टर कार्यक्रम में हैं, लालू ने कहा कि ये वही अनंत हैं जिन्हें अपनी टिप्पणी के बाद लोकसभा में उनके आगे झुकना पडा था.
लालू ने भाजपा को एक संस्कार वाली पार्टी नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी दुष्प्रचार के सहारे टिकी हुई है.
उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद देश में घटी विभिन्न घटनाओं में हजारों लोगों की जानें गयी थी.
लालू बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजद-लोजपा गठबंधन के सत्ता में वापस आने का दावा करते हुए कहा कि अपनी हार सुनिश्चित देख भाजपा-जदयू गठबंधन कोमा में चला गया है.
भाजपा को गत 12 जून को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने आवास पर दावत पर बुलाकर भोज रद्दकर कर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि भाजपा को उससे सबक लेना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया ‘कोई ऐसा सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं.’ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अपने बलबूते चुनाव लडने की घोषणा पर प्रदेश के लोगों को सतर्क करते हुए लालू ने कहा कि कांग्रेस ऐसा करके भाजपा की स्थिति और मजबूत करना चाहती है.
बिहार में सत्तासीन जदय-भाजपा के चुनाव सिर पर आते ही कोमा में चले जाने का आरोप लगाते हुए राजद प्रमुख ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इनकी हार निश्चित है और प्रदेश में अगली सरकार राजद-लोजपा गठबंधन की बनेगी.
लालू ने नीतीश पर सांप्रदायिक ताकतों की गोद में बैठे होने का आरोप लगाया.