21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके को खास बनाने के लिए आयुष मंत्रालय अमिताभ बच्चन और विराट कोहली जैसे सितारों को जोड़ना चाहती है.
आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा, 'हमने इस आयोजन को खास बनाने के लिए कई सितारों को जोड़ा है. हम इसमें कुछ और बड़े सितारों को शामिल करना चाहते हैं. हम अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी और विराट कोहली को भी इस आयोजन के प्रचार में शामिल करना चाहते हैं. दरअसल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी बहुत खास है. उन्हीं की पहल पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मंजूरी मिली.
सरकार इस मौके पर भव्य आयोजन करने जा रही है. इस आयोजन में 40 हजार लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री चालीस हजार लोगों के साथ योग कर विश्व रिकॉर्ड भी बनाएंगे. मंत्री ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को 177 देशों की तरफ से समर्थन मिला है. दिल्ली के 651 जिलों में फ्री योगा कैंप लगवाए जा रहे हैं. लगभग 11 लाख NCC कैडेट्स देश भर में योग करेंगे. राजपथ पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सेना के भी 5 हजार जवान योग करेंगे.