दुनिया में एक नयी क्रांति लाने वाले इंटरनेट को वर्ष 2010 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.
मीडिया की खबर में कहा गया है कि इंटरनेट का प्रस्ताव लोकप्रिय पत्रिका ‘‘वायर्ड’’ के इतालवी संस्करण ने रखा. वार्ता, बहस और आम सहमति को संचार के माध्यम से बढ़ावा देने में इंटरनेट की भूमिका की वजह से ‘‘वायर्ड इटली’’ ने इंटरनेट को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने का प्रस्ताव रखा.
वायर्ड इटली के प्रस्ताव का वर्ष 2003 की नोबेल विजेता शिरीन इबादी तथा प्रख्यात इतालवी सर्जन अंबेर्तो वेरोनेसी ने किया जिनका स्तन कैंसर के इलाज में उल्लेखनीय योगदान है.
वायर्ड इटली ने एक समर्पित अभियान ‘‘इंटरनेट फॉर पीस’’ भी शुरू किया है जो सितंबर 2010 तक चलेगा. इसमें नेट के बारे में कई जानकारी तथा उन लोगों के अनुभव हैं जिन लोगों ने इंटरनेट की मदद से विश्व में शांति और सद्भाव के प्रचार प्रसार के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है.
वायर्ड इटली के संपादक रिकाडरे लूना ने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा ‘‘हमें इंटरनेट को एक व्यापक समुदाय के तौर पर देखना चाहिए जिसमें दुनिया भर के विभिन्न धर्मों के पुरूष और महिलाएं अपने विचारों का आदान प्रदान कर सकें और विभिन्न बाधाओं से परे ज्ञान के प्रचार प्रसार में सहयोग दे सकें ताकि एक नयी संस्कृति का विस्तार हो.’’