scorecardresearch
 

अब 40 प्रतिशत तक सस्ता होगा इंटरनेट बिल!

रिलायंस जिओ जैसी नई कंपनियों के आने के साथ दूरसंचार कंपनियों द्वारा अगले 12 से 18 महीने में इंटरनेट शुल्क में 40 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है.

Advertisement
X

रिलायंस जिओ जैसी नई कंपनियों के आने के साथ दूरसंचार कंपनियों द्वारा अगले 12 से 18 महीने में इंटरनेट शुल्क में 40 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है.

Advertisement

ब्राडबैंड और नेटवर्क सोल्यूशन उपलब्ध कराने वाली यूटी स्टार कॉम ने यह बात बताई. यूटीस्टारकाम इंडिया के सह-महाप्रबंधक शालिन वाई शाह ने कहा, 'कीमत ऊंची है, जबकि स्पेक्ट्रम सीमित है. यह दुनिया भर में चुनौती है. नई कंपनियों के आने तथा कंपनियों पर बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के दबाव के साथ भारत में इंटरनेट शुल्क 12 से 18 महीने में 40 प्रतिशत तक घट सकता है.'

उन्होंने कहा कि कंपनी की नजर में भारतीय बाजार में काफी अवसर है. शाह ने कहा, 'सरकार ने देश में इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने तथा डिजिटल सेवाओं की डिलीवरी की प्रतिबद्धता के साथ यहां काफी अवसर हैं.'

(इनपुट भाषा से)

Advertisement
Advertisement