scorecardresearch
 

नीरव मोदी के करीबी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस

हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13,000 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है. घोटाले के बाद से ही नीरव मोदी देश से फरार है.

Advertisement
X
नीरव मोदी (फाइल फोटो)
नीरव मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में अरबपति भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के सहयोगी मिहिर भंसाली के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

अधिकारियों का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े दो अरब डॉलर के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नोटिस जारी किया गया है. अंतरराष्ट्रीय वारंट के रूप में काम करने वाले इस नोटिस में कहा गया है कि भंसाली (40) मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वांछित है.

गौरतलब है कि मिहिर भंसाली, नीरव मोदी के ज्वेलरी फर्म फायरस्टार इंटरनेशनल का सीईओ है. इंटरपोल ने यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर की है.

पीएनबी घोटाला मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए ईडी को भंसाली की जरूरत है. ईडी ने इंटरपोल को बताया कि भंसाली के अमेरिका, ब्रिटेन, हांगकांग, चीन और यूएई जाने की संभावना है.

Advertisement

रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद इंटरपोल ने अपने सभी 192 सदस्य देशों से भंसाली को हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने को कहा है. कुछ समय पहले इंटरपोल ने नीरव मोदी के खिलाफ भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था.

गौरतलब है कि अगस्त के मध्य में भारतीय एजेंसियों ने इंग्लैंड की एजेंसियों को अागाह कर दिया था कि नीरव मोदी को लंदन में देखा गया है. इसके बाद भारत की तरफ से सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के दस्तावेज इंग्लैंड सरकार को सौंप दिए थे.

नीरव मोदी भारत में 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का प्रमुख आरोपी है, वहीं मामले में नीरव के कुछ करीबी और रिश्तदार मेहुल चोकसी ने फर्जी तरीके से बैंकिंग साधनों का इस्तेमाल करते हुए पंजाब नेशनल बैंक को नुकसान पहुंचाने का काम किया.

Advertisement
Advertisement