लगता है बोफ़ोर्स सौदे का जिन्न एक बार फ़िर बाहर आ गया है. बोफ़ोर्स सौदे का जिन्न एक बार फ़िर बाहर आ गया है. सीबीआई के वांटेड लिस्ट इटालियन बिज़नेसमैन ओतावियो क्वात्रोच्ची को हटाने के बाद इंटरपोल ने भी अपने रेड कार्नर नोटिस से क्वात्रोच्ची का नाम हटा दिया है.
क्वात्रोच्ची बोफोर्स तोप सौदे के इकलौते ज़िंदा आरोपी हैं. क्वात्रोच्ची के ख़िलाफ़ 12 साल पहले इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था जिसे वापस ले लिया गया है.
दरअसल बोफोर्स सौदे के आरोपी क्वात्रोच्ची को गिरफ़्तार करने की तमाम कोशिशों में जब सीबीआई कामयाब नहीं हो पाई तो बचाव पक्ष के वकील ने क्वात्रोच्ची के ख़िलाफ़ सालों से जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर ऐतराज़ जताया.
वकील का कहना था कि सीबीआई इस मामले में अर्जेंटीना सरकार को सहमत भी नहीं कर पाई और किसी को उम्र भर मोस्ट वांटेड नहीं रखा जा सकता. पिछले साल अक्टूबर में भारत के अटॉर्नी जनरल ने भी यही राय दी कि क्वात्रोच्ची के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस हटाया जाए.