इंटरपोल के सेक्रेट्री जनरल जोर्गेन स्टॉक ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान इंटरपोल में भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने को लेकर बात हुई. सूत्रों का कहना है कि जोर्गेन शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. जोर्गेन स्टॉक पर 193 देशों के इंटरपोल ऑपरेशन का जिम्मा है.
अभी हाल में कर्नाटक की कंपनी आईएमए ज्वेल्स (I Monetary Advisory) के संस्थापक मंसूर खान के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था. मंसूर खान पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. निवेशकों को भारी रिटर्न का लालच देकर करोड़ों रुपये जुटाने के बाद फरार मंसूर खान का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है.