भारत पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना रविवार को घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम करते हुए नियंत्रण रेखा के पास एक घुसपैठिये को मार गिराया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में जवानों ने देर रात तकरीबन ढाई बजे नियंत्रण रेखा (LoC) के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं. उन्होंने बताया, 'इस दौरान घुसपैठिए को मार गिराया गया. अभी मृतक घुसपैठिए की पहचान नहीं हो सकी है.'
वहीं इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर के केरन सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की, जिससे सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार देर रात केरन सेक्टर में LoC पर बिना उकसावे के गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिससे एक सेना पोर्टर की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ. अधिकारी ने कहा कि मृतक पोर्टर का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन को सौंपा गया है, जबकि घायल जवान का इलाज चल रहा है.
बता दें कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों के घुसपैठ की कई वारदातें सामने आई है. वहीं खूफिया सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मकसद से 150 से ज्यादा आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की ताक में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार बैठे हैं. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद से सेना अलर्ट पर है और नियंत्रण रेखा पर पैनी नजर बनाए रखी है. इसी का नतीजा था कि सुरक्षाबलों ने शनिवार को भी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए छह घुसपैठियों को मार गिराया था.