scorecardresearch
 

31 मई तक 115 बार घुसपैठ की ना'पाक' कोशिश, 19 बार लांघी सीमा

पाकिस्तान की तरफ से इस साल अब तक 115 बार आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई. जिसमें 19 आतंकी घुसपैठ की कोशिश सफल रही, बाकी घुसपैठ में आतंकियों को या तो मार गिराया गया या फिर आतंकी भारत के अंदर घुस ही नहीं सके हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार सीमा के उस पार से कोशिश कर रहा है खुफिया रिपोर्ट से किस बात का उस समय खुलासा हुआ था कि अप्रैल में बर्फ पिघलने के साथ ही लॉन्चिंग पैड में आतंकियों की संख्या ज्यादा देखी गई थी. हाल ही में गृह मंत्रालय को मल्टी एजेंसी सेंटर की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि मई तक करीब 115 बार सीमा के उस पार से आतंकियों ने घुसपैठ किया है.

पाकिस्तान की तरफ से इस साल अब तक 115 बार आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई. जिसमें 19 आतंकी घुसपैठ की कोशिश सफल रही, बाकी घुसपैठ में आतंकियों को या तो मार गिराया गया या फिर आतंकी भारत के अंदर घुस ही नहीं सके हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि कश्मीर के अंदर जिस तरीके से सुरक्षा एजेंसियां इस समय लाइन ऑफ कंट्रोल और इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकसी बरत रही है. वैसे में आतंकी इस समय घुसपैठ ना के बराबर कर पा रहे आतंकियों को या तो सीमा के पास ही ढेर कर दिया जा रहा है या फिर जो आतंकी सीमा के अंदर घुस जाते हैं उनको मार गिराने का ऑपरेशन ऑल आउट लगातार सुरक्षाबलों के जरिए चल रहा है.

खुफिया रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि आतंकी कश्मीर घाटी में जितनी संख्या में मौजूद है. उसकी जिलेवार रिपोर्ट भी बनाई गई है जिसमें जानकारी के मुताबिक 13 जिलों में 258 आतंकियों की पहचान की गई है जिसमें लोकल आतंकवादियों की संख्या ज्यादा है साथी घुसपैठ करने वाले आतंकियों की संख्या कम बताई जा रही है. सूत्र बताते हैं कि कश्मीर घाटी में इस समय करीब 130 लोकल आतंकवादी मौजूद हैं, और 128 विदेशी आतंकी जिसमें लश्कर के आतंकी सबसे ज्यादा हैं.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां लगातार पिछले कुछ दिनों में जिस तरीके से ऑपरेशन चला रही हैं वैसे में आतंकियों के हौसले पस्त हैं सुरक्षा एजेंसियों ने आज भी एक बड़ा ऑपरेशन किया जिसमें आतंकियों को मार गिराया गया. इसी से डेस्परेट होकर आतंकियों ने सोमवार को अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के लिए लगाए गए जम्मू-कश्मीर पुलिस पार्टी पर भी हमला किया उसके बाद आतंकी वहां से बच निकले.

Advertisement

CRPF सूत्रों की मानें तो अमरनाथ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम इस साल किए गए हैं जो भी यात्री चाहे वह बालटाल इलाके से जा रहे हों या फिर पहलगाम के रास्ते से उन यात्रियों को बकायदा सुरक्षाबलों के जरिए उनकी convy को पूरी सुरक्षा दी जा रही है.

 

गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 3 जुलाई तक 45000 यात्रियों ने अमरनाथ यात्रा कर ली है. और ऐसे ही यात्रा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल लगातार काम कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement