इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के सदस्य केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के सात सितंबर की देश व्यापी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे.
इंटक के अध्यक्ष अंबाती कृष्णामूर्ति ने यहां कहा कि प्रस्तावित आम हड़ताल में भाग नहीं लेने का फैसला संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किया गया. बैठक अगस्त के पहले सप्ताह में दिल्ली में हुई थी.
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार को अस्थिर करने के लिये विरोधी संगठनों ने हड़ताल का आह्वान किया है.
केंद्रीय ट्रेड यूनियन तथा इंप्लायज फेडरेशन ने जरूरी जिंसों और पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि के खिलाफ सात सितंबर को देश व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.