scorecardresearch
 

ड्रग रैकेट: फिल्म पर बैन लगाने से नहीं छुपेगा पंजाब का ये कड़वा सच

जून 2016 में हालात बदले और राज्य में दो धड़े बन गए. एक जो फिल्म की रिलीज चाहता है तो दूसरा जो सेंसर बोर्ड की ओर से दृश्यों को हटाए जाने से खुश है.

Advertisement
X

Advertisement

आखिर पंजाब कैसे बन गया देश का सबसे बड़ा ड्रग मार्केट? पंजाब में ड्रग्स से जुड़े सबसे ज्यादा मामले? क्या दूसरा मैक्सिको बनने वाला है पंजाब? करीब दो साल पहले ऐसे सवाल लगातार सुर्खियों में रहे हैं. तब फिल्म उड़ता पंजाब के निर्माता अनुराग कश्यप ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी नहीं पूरी की होगी. न ही शायद तब सेंसर बोर्ड के मौजूदा प्रमुख पहलाज निहलानी ने खुद को यहां तक पहुंचने का सपना भी देखा होगा.

जून 2016 में हालात बदले और राज्य में दो धड़े बन गए. एक जो फिल्म की रिलीज चाहता है तो दूसरा जो सेंसर बोर्ड की ओर से दृश्यों को हटाए जाने से खुश है.

राजनीतिक दलों ने शुरू किया खेल
कांग्रेस पार्टी ने अकाली-दल बीजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझ कर फिल्म पर बैन लगा रही है. यह नहीं, आम आदमी पार्टी भी फिल्म के निर्माता-निर्देशक के साथ खड़ी नजर आ रही है. हालांकि खुद पर उठ रही उंगलियों से बचने के लिए अकाली दल ने सारा दोष केंद्र सरकार पर मढ़ दिया.

Advertisement

कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो चार सप्ताह के अंदर ड्रग्स की समस्या को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पंजाब की जनता के साथ एक भद्दा मजाक है.

NCB ने पेश किए थे ये आंकड़े
जनवरी 2014 में चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (NCB) के जोनल डायरेक्टर कौस्तुभ शर्मा ने जो आंकड़े पेश किए थे वह चौंकाने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2013-14 में देश में ड्रग से जुड़े करीब 30000 मामलों में 15000 सिर्फ पंजाब से थे. यही नहीं, पंजाब के डीजीपी (जेल) ने दावा किया कि साल 2013 में राज्य में करीब 60 हजार करोड़ का ड्रग जब्त किया गया. इस ड्रग रैकेट के पीछे राज्य के नेताओं का भी हाथ था.

फिल्म उड़ता पंजाब पर बैन लगाने के फैसले पर हैरानी जताते हुए NCB के सूत्रों ने कहा कि सब जानते हैं कि यही पंजाब की सच्चाई है, लेकिन फिर भी बवाल बढ़ा रहे हैं.

यही है पंजाब की कड़वी सच्चाई
फिल्म की रिलीज को लेकर मचे घमासान पर एनसीबी और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले को बिना वजह तूल दिया जा रहहा है. उन्होंने कहा, राजनीतिक पार्टियां इस पर अपना मतलब सीधा कर रही हैं, जानते हुए भी कि यही पंजाब का कड़वा सच है.

Advertisement

PAK से ऐसे आता है ड्रग
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से पानी के रास्ते ड्रग भारत आता है. इसके लिए ट्रकों के टायर-ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है. ट्यूब में ड्रग भरकर इन्हें नदी में बहा दिया जा है और इस तरह ये सीमा पार कर आसानी से भारत आ जाते हैं, जहां मौजूद एक्सपर्ट तैराक पानी में डुबकी लगाते हैं और ड्रग बाहर निकालते हैं. आम तौर पर एक पैकेट में 500 ग्राम ड्रग के पैकेट होते हैं.

Advertisement
Advertisement