scorecardresearch
 

INX केस: जांच अधिकारी राकेश आहूजा का तबादला, ईडी में कार्यकाल पूरा

आईएनएक्स मीडिया केस में जांच अधिकारी राकेश आहूजा का तबादला कर दिया गया है. उन्हें वापस दिल्ली पुलिस में भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि राकेश आहूजा का कार्यकाल 3 सप्ताह पहले ही पूरा हो गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

आईएनएक्स मीडिया केस में जांच अधिकारी रहे राकेश आहूजा का तबादला कर दिया गया है. उन्हें वापस दिल्ली पुलिस में भेज दिया गया है. हालांकि जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्पष्ट किया है कि राकेश आहूजा का कार्यकाल 3 सप्ताह पहले ही पूरा हो गया था.

ईडी के जांच अधिकारी राकेश आहूजा का गुरुवार को तबादला कर दिया गया. आईएनएक्स मीडिया मामले की जांच का जिम्मा अब नए जांच अधिकारी को सौंपा गया है. राकेश आहूजा इस मामले की जांच में शुरू से जुड़े हुए थे.

राकेश आहूजा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत थे. सीबीआई के बाद अब ईडी भी कोर्ट से पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम की रिमांड मांगेगी और उसके बाद चिदंबरम से ईडी की नई टीम पूछताछ करेगी.

Advertisement

इस बीच नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में आज गुरुवार को खुफिया एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम से पूछताछ कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यालय के आसपास का क्षेत्र एहतियातन लगभग एक किले में तब्दील कर दिया गया. यहां पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी मौजूद है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इमारत की ओर जाने वाली सड़क पर उसके प्रवेश द्वार से 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेड लगा दी गई. इत्तेफाक की बात है कि 2011 में चिदंबरम की उपस्थिति में ही सीबीआई के नए भवन का उद्घाटन किया गया था. ईडी भी लगातार चिदंबरम से पूछताछ कर रही है.

पूछताछ के बाद आज ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी. सीबीआई की टीम उन्हें अदालत में पेश करेगी और उनकी न्यायिक हिरासत मांगी जाएगी.

Advertisement
Advertisement