पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और सांसद कार्ति चिदंबरम आज यानी गुरुवार को चेन्नई से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान कार्ति ने कहा कि केवल मेरे पिता को नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी को टारगेट किया जा रहा है. इसके विरोध में मैं जंतर-मंतर पर धरना दूंगा.
पी. चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार रात गिरफ्तार किया था. उन पर आईएनएक्स मीडिया केस में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है. सीबीआई उनसे गुरुवार को पूछताछ करेगी.
Karti Chidambaram in Delhi: The protest in Jantar Mantar is about #Article370. Our whole party, alliance parties, the leader of DMK raised this issue (P Chidambaram's arrest) as well, Mr. MK Stalin condemned it yesterday. https://t.co/mkTlgE3OHF
— ANI (@ANI) August 22, 2019
कार्ति चिदंबरम ने कहा, 'जंतर मंतर पर अनुच्छेद 370 को लेकर भी धरना दिया जाएगा. हमारी पूरी पार्टी, सहयोगी दल, डीएमके के नेताओं ने भी इस (पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी) मुद्दे पर विरोध जताया है. कल (बुधवार) एम. के स्टालिन ने इस घटना की कड़ी आलोचना की.'
इससे पहले कार्ति चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि जांच एजेंसियों ने कुछ लोगों के आनंद के लिए मनोरंजक ड्रामा रचा. कार्ति ने यह बात आईएनएक्स मीडिया मामले में पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के सिलसिले में कही. उन्होंने चिदंबरम की मदद करने के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार जताया.
उन्होंने ट्वीट में कहा, "ड्रामा और दृश्य एजेंसियों की ओर से घटना को सनसनीखेज बनाने और कुछ लोगों के आनंद के लिए रचे गए." कार्ति ने यह बात चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की ओर से उनके जोरबाग स्थित आवास की चारदीवारी फांदने के बारे में कही.
उन्होंने कहा, "मैं मदद के लिए आईएनसीइंडिया (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), श्री राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का आभारी हूं और हमारे साथ शुरू से ही खड़े रहने के लिए कपिल सिब्बल, एएम सिंघवी, सलमान खुर्शीद का हमेशा आभारी हूं."