प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ कर रहा है. चिदंबरम को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. उनसे सवाल जवाब शुरू हो गए हैं. इस मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 15 जनवरी, 2019 तक रोक लगी हुई है.
Delhi: P Chidambaram has reached Enforcement Directorate (ED) headquarter. He was summoned by ED in INX Media Case. pic.twitter.com/2kapHlePic
— ANI (@ANI) December 19, 2018
क्या है INX मामला?
आपको बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति उन्होंने कर संबंधी जांच से बचने के लिए मीडिया कंपनी INX से कथित तौर पर धन लिया था. सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और कार्ति चिदंबरम का भी नाम शामिल था. ये मामला पूरी तरह से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. INX मीडिया की डायरेक्टर इंद्राणी मुखर्जी थीं. CBI के बाद ये मामला ईडी के पास भी पहुंचा.
एयरसेल-मैक्सिस में भी मिली राहत
गौरतलब है कि पी. चिदंबरम पर इन दिनों INX मीडिया के अलावा एयरसेल-मैक्सिस मामला भी चल रहा है. मंगलवार को एयरसेल-मैक्सिस मामले में उन्हें कोर्ट से राहत भी मिली थी. कोर्ट ने उनकी और बेटे कार्ति की गिरफ्तारी पर 11 जनवरी, 2019 तक रोक लगा दी थी.