scorecardresearch
 

NRC पर बोले पी चिदंबरम- कब तक 19 लाख लोग रहेंगे अधिकारों से वंचित?

आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में कैद पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) और आर्थिक मामलों पर मोदी सरकार को लगातार घेर रहे हैं. एक बार फिर पी चिदंबरम ने ट्वीट कर एनआरसी पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (फाइल-इंडिया टुडे)
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (फाइल-इंडिया टुडे)

Advertisement

  • अवैध घोषित किए गए 19 लाख लोगों के साथ कैसी कानून प्रक्रिया अपनाई
  • कब तक 19 लाख लोग चिंता, अनिश्चितता और मानवाधिकारों के बिना रहेगी

आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) पर मोदी सरकार को घेरा है. पी चिदंबरम की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि अगर एनआरसी एक कानूनी प्रक्रिया है, तो गैर-नागरिक घोषित किए गए 19 लाख लोगों के साथ कानून प्रक्रिया कैसे अपनाई जाएगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि अगर बांग्लादेश को आश्वासन दिया गया है कि एनआरसी प्रक्रिया उसे प्रभावित नहीं करेगी, तो इन 19 लाख लोगों का क्या किया जाएगा.

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि कब तक ये 19 लाख लोग अनिश्चितता, चिंता के अलावा नागरिक और मानवाधिकारों के बिना रहेंगे.

Advertisement

इन दिनों तिहाड़ जेल में कैद पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर हम महात्मा गांधी के मानवतावाद का जश्न मना रहे हैं तो हमें इन सवालों का भी जवाब देना चाहिए.

घर का खाना खाने की इजाजत मिली

इस बीच पिछले हफ्ते पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में फिर से बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने चिदंबरम की हिरासत अविध 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी. इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चिदंबरम की पेशी से पहले कोर्ट रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

इसके साथ ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता चिदंबरम को जेल में घर का खाना मंगाने की इजाजत दे दी. चिदंबरम ने इसके लिए कोर्ट ने आग्रह किया था.

Advertisement
Advertisement