scorecardresearch
 

इंजमाम ने कहा, अफरीदी बने वन डे कप्तान

पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने आलराउंडर शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त करने जबकि मोहम्मद यूसुफ को टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में अधिक समय देने की वकालत की है.

Advertisement
X

पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने आलराउंडर शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त करने जबकि मोहम्मद यूसुफ को टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में अधिक समय देने की वकालत की है.

इंजमाम ने कहा कि आस्ट्रेलिया में टीम का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा लेकिन बोर्ड को भविष्य को देखकर योजना बनानी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि बोर्ड को टेस्ट श्रृंखला में हार के बाद जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए. मुझे लगता है कि यूसुफ को कप्तान के रूप में अधिक समय दिया जाना चाहिए. मैं यूसुफ को अच्छी तरह से जानता हूं और उसे क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ है तथा टीम का सम्मानित खिलाड़ी है. किसी भी कप्तान से दो या तीन मैच में परिणाम की आशा करना गलत होगा.’’

इस पूर्व कप्तान ने हालांकि कहा कि बोर्ड को एकदिवसीय टीम की कप्तानी अफरीदी को सौंप देनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अफरीदी को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करते हुए देखा है और इसके अलावा वह ट्वेंटी 20 के कप्तान के रूप में अच्छी भूमिका निभा रहा है. वह नैसर्गिक रूप से आक्रामक खिलाड़ी है और अच्छा नेतृत्वकर्ता है और मुझे भरोसा है कि वह वन डे और ट्वेंटी 20 में टीम को सफलता दिला सकता है.

Advertisement
Advertisement