ठीक एक साल बाद घर वापसी करने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र की शुक्रवार को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में रंगारंग शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह का आकषर्ण प्रकाश और ध्वनि का शानदार शो रहा जिसमें लियोन रिची जैसे अंतरराष्ट्रीय पाप स्टार ने भी भाग लिया.
लोकप्रिय बैंड यूबी 40 के अली कैंपबेल, ब्योर्न अगेन और बालीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर अपने जलवे बिखेरे. इस रंगारंग कार्यक्रम से पहले आठों टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न, गौतम गंभीर, कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और महेंद्र सिंह धोनी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों, उनकी टीमों और अंपायरों का सम्मान करने के लिये ‘एमसीसी स्पिरिट आफ क्रिकेट’ कसम खायी.
इन आठों खिलाड़ियों ने ‘स्िपरिट आफ क्रिकेट बोर्ड’ पर भी हस्ताक्षर किये जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने संबोधित किया. क्रिकेट एक्शन दिखाने वाले लेजर शो तथा आस्कर विजेता ए आर रहमान के सुपरहिट गीत ‘जय हो’ पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. मैच के लिये काफी दर्शकों के पहुंचने की संभावना थी लेकिन स्टेडियम अपेक्षा के अनुरूप खचाखच नहीं भरा हुआ था. कार्यक्रम में आईपीएल की तीन साल की यात्रा पर भी कार्यक्रम दिखाया गया.
किसकी होगी जीत
गांगुली या गिल्क्रिस्ट? डेकन चार्जर्स या नाइट राइडर्स? बहस चल पड़ी है. तस्वीर कुछ देर बाद साफ होनी शुरू हो जाएगी. डेकन चार्जर्स मौजूदा चैंपियन है, लेकिन दादा की टीम ज़बरदस्त जोश दिखा रही है. किंग खान टीम का तराना गाते रहे. खिलाड़ी सुर में सुर मिलाते रहे. लेकिन ना फिल्मी ग्लैमर काम आया ना खिलाड़ियों का हुनर. आईपीएल वन में पांचवे नंबर पर रही नाइट राइडर्स आईपीएल टू में आखिरी पोजीशन पर पहुंच गई.
आईपीएल पार्ट 2 में शाहरुख खान ने कप्तान के तौर पर गांगुली के बदले ब्रैंडन मैकुलम को आजमाया. लेकिन ये नुस्खा भी काम ना आया. अब दादा फिर से वापस आ गये है. सौरव गांगुली को दोबारा कप्तान बनने से टीम के तेवर भी बदले हैं.
वैसे नाइट राइडर्स की असली ताकत बल्लेबाजी है. सौरव गांगुली के अलावा क्रिस गेल, ब्रैड हॉज और ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे स्ट्रोक मेकर की वजह से नाइट राइडर्स अपने आप में बैटिंग पावर हाउस है. नाइट राइडर्स की कमजोर कड़ी है गेंदबाजी. पर जब बात ग्लैमर की होगी तो एत तरफ बॉलीवुड का किंग तो दूसरी ओर कोलकाता का महाराज. इस जोड़ी की टशन ने ग्लैमर मीटर का पारा बढ़ा दिया है. {mospagebreak}
वैसे इस बार शाहरुख इस बार थोड़े से लो प्रोफाइल चल रहे हैं. शायद शाहरुख ये समझ चुके हैं कि उनका ग्लैमर मैदान पर भीड़ जुटा सकता है, लेकिन टीम को जिता नहीं सकता. नाइट राइडर्स फिलहाल डेकन चार्जर्स से सबक लेने में जुटी है. आईपीएल वन में आखिरी पायदान पर रही डेकन चार्जर्स आईपीएल टू में चैंपियन बनी. कौन जाने शाहरुख की टीम भी कुछ ऐसा ही करिश्मा कर जाये.
राइडर्स पहली भिड़ंत डेकन चार्जर्स से है. मौजूद चैंपियन डेकन चार्जर्स बड़ी से बड़ी टीम की बैटरी डिस्चार्ज कर सकती है. इस टीम का कप्तान क्या बदला, जर्सी क्या बदली, इसकी तो जैसे तकदीर ही बदल गई. इसका सेहरा बंधता है कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और आरपी सिंह पर. कप्तान की गजब लीडरशिप के अलावा उनके बल्ले से निकले 16 मैच में 495 रन जबकि पर्पल कैप पहनकर आरपी सिंह ने 16 मैच में कर डाले 23 शिकार.
वैसे, कप्तान के मामले में डेक्कन चार्जर्स की किस्मत विदेश में जाकर ही बदली. ऑस्ट्रेलियाई एडम गिलक्रिस्ट के हाथ में कमान क्या आई, किस्मत को जैसे पंख ही लग गए. पहले सीजन में धड़ाम से नीचे जा गिरी इस टीम ने दूसरे सीज़न का ताज जीता. शिकार लेने के बाद आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा कितना ही हल्ला करें, ये अग्रेशन कम से कम विरोधी को डराने वाला तो नहीं है.
डेक्कन चार्जर्स आईपीएल की उन गिनी-चुनी टीमों में शामिल है जिनका ग्लैमर मीटर भी डाउन ही है. बड़े नाम भी हैं, बड़े काम भी हैं लेकिन ग्लैमर मीटर है पूरी तरह है ठन-ठन गोपाल. और, इस टीम के दिल का दर्द देखिए. अपने शहर में, अपने ही लोगों के बीच खिलाड़ियों को जलवा बिखेरने का मौका तक नहीं मिलेगा.