कोच गैरी कर्स्टन ने टी- 20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के लिये इंडियन प्रीमियर लीग की टाइमिग को दोषी ठहराते हुए 2010 विश्व कप की तैयारी के लिये आईपीएल से परे रहने के संकेत दिये.
कर्स्टन ने कहा कि आईपीएल में खिलाड़ियों की थकान और चोट विश्व कप से महेंद्र सिंह धोनी की टीम की जल्दी रवानगी के अहम कारण थे.
कई क्रिकेटरों को टूर्नामेंट के दौरान लगी चोट
उन्होंने पत्रकारों से कहा हमारे कई क्रिकेटरों को टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी. आईपीएल में लगी चोट के कारण वे क्रिकेट से कट गए. उन्होंने कहा वेस्टइंडीज में नौ महीने बाद होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले भारत का शेड्यूल बदलने वाला नहीं है. यदि मैं ही कोच रहा तो हम बेहतर रणनीति बनायेंगे और जरूरत पड़ी तो खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेलेंगे. हम चाहते हैं कि असल प्रतिस्पर्धा से पहले खिलाड़ी तैयार रहें.
धोनी ने टी-20 विश्व कप के लिये रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में स्वीकार किया था कि टीम थकी हुई है लेकिन उन्होंने आईपीएल को युवाओं की तैयारी के लिये अच्छा मंच करार दिया था.