scorecardresearch
 

आईपीएल: डेक्‍क्‍न चार्जर्स को एनआरआई ने खरीदा

बीसीसीआई द्वारा शुरू की गई आईपीएल ट्वेंटी20 लीग में टीम हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स को बेच दी गई है जिसे एनआरआई उद्योगपति विकास रंबल ने खरीद लिया है.

Advertisement
X
डेक्‍कन चार्जर्स
डेक्‍कन चार्जर्स

बीसीसीआई द्वारा शुरू की गई आईपीएल ट्वेंटी20 लीग में टीम हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स को बेच दी गई है जिसे एनआरआई उद्योगपति विकास रंबल ने खरीद लिया है.

आईपीएल की आठ टीमों में से सबसे ज्‍यादा पैसे देकर बिकने वाली तीसरी टीम को मीडिया ग्रुप डेक्कन क्रॉनिकल ने 107.01 लाख डालर में खरीदा था. मंदी की मार झेल रही क्रॉनिकल ने इसे 1250 करोड़ में बेच दिया है जिसकी सभी औपचारिकता दो-तीन दिन में पूरी कर ली जाएंगी.

दिल्‍ली में जन्‍मे विकास रंबल का ऑस्‍ट्रेलिया का पर्थ में नार्थ वेस्‍ट केमिकल और फर्टिलाइजर नाम की कंपनी है.

Advertisement
Advertisement