विवादों से घिरी इंडियन प्रीमियर लीग को बंद करने की सियासी मांग के बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने इस टी20 लीग को भारतीय क्रिकेट की ‘ताकत’ करार देते हुए कहा है कि पिछले तीन साल में टीम इंडिया के विश्व क्रिकेट में महाशक्ति के रूप में उभरने का यह अहम कारण है.
आईपीएल के शुरूआती सत्र में सर्वाधिक 22 विकेट लेकर राजस्थान रायल्स की खिताबी जीत के सूत्रधार रहे पर्पल कैप विजेता तनवीर ने कहा, ‘आईपीएल भारतीय क्रिकेट के लिये क्रांतिकारी साबित हुई है. इसमें सिर्फ पैसा ही नहीं है बल्कि बेहतरीन क्रिकेट खेलने का अनुभव भी मिलता है. भारत के पास आज जबर्दस्त बैकअप होना आईपीएल की ही देन है.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय स्थानीय क्रिकेटरों को आईपीएल से ऐसा मंच मिला है जिससे वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिये परिपक्व हो रहे हैं. यही वजह है कि आज बड़े स्टार क्रिकेटरों के नहीं खेलने पर भारत को पलक झपकते ही उसका बैकअप मिल जाता है. विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम के बढ़ते कद का श्रेय भी काफी हद तक आईपीएल को जाता है.’
आईपीएल और इसके कमिश्नर ललित मोदी के विवादों से घिरने के मद्देनजर कई राजनीतिक दलों ने इस लीग को बंद करने की मांग की है. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की बहुचर्चित शादी में शिरकत करने आये तनवीर ने आईपीएल की कामयाबी का श्रेय इसके कमिश्नर मोदी को दिया लेकिन उनसे जुड़े विवादों पर टिप्पणी से इनकार किया.
तनवीर ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल की कामयाबी का सेहरा मोदी के सिर ही बंधना चाहिये. उन्होंने एक अनहोनी को होनी में बदल डाला. जहां तक विवादों का सवाल है तो मुझे उनकी जानकारी नहीं.’ भारत के खिलाफ तीन साल पहले वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इस गेंदबाज ने स्वीकार किया कि आईपीएल में नहीं खेलना उन्हें खलता है लेकिन मौका मिलने पर अगले सत्र में वह इसका हिस्सा जरूर बनना चाहेंगे. {mospagebreak}
उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर इतने बड़े टूर्नामेंट से बाहर रहना अखरता है. मेरा तो आईपीएल से जज्बाती लगाव है क्योंकि इसमें अच्छे प्रदर्शन से मेरे कैरियर को काफी प्रोत्साहन मिला.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन दूसरे और तीसरे सत्र में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बाहर रहने के पीछे जो हालात थे, वह सभी को पता है. इस पर मैं अब कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.’
यह पूछने पर कि मौका मिलने पर अगले सत्र में वह खेलना चाहेंगे, रावलपिंडी के इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘देखते हैं कि अगले सत्र तक क्या होता है. हालात अनुकूल रहने पर जरूर खेलना चाहेंगे. मैं तो अभी भी राजस्थान रायल्स से जुड़ाव महसूस करता हूं और पिछले दो सत्र में शेन वार्न की इस टीम के अच्छा नहीं खेल पाने का मुझे दुख हुआ है.’
बायें घुटने की सर्जरी के कारण क्रिकेट से दूर तनवीर ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के जरिये वापसी का लक्ष्य रखा है. उन्होंने इस महीने वेस्टइंडीज में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिये पूर्व चैम्पियन भारत और पाकिस्तान को सबसे प्रबल दावेदार बताया. उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में भारत और पाकिस्तान दोनों ही खिताब के प्रबल दावेदार होंगे. भारतीय टीम काफी संतुलित है जबकि पाकिस्तान मौजूदा चैम्पियन है और उसके पास अच्छे टी 20 क्रिकेटर हैं.’