उस देश में जहां क्रिकेट धर्म है, क्रिकेट टूर्नामेंट के साइड इफेक्ट भी होते हैं. देश में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चल रहा है और इसका असर घरों के ड्रॉइंग रूम तक पहुंच रहा है.
आईपीएल के चलते बीवियों को क्या परेशानी हो रही है, यह दर्शाया गया है एक स्पूफ वीडियो में, जो यूट्यूब पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो का टाइटल है 'आईपीएल की रात है: बुलावा म्यूजिकल.' इसे जुलाब गैंग नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है.
यह हंसाता-गुदगुदाता वीडियो मशहूर गीत 'चुप चुप खड़े हो' की तर्ज पर बनाया गया है.
इस गाने के बोल हैं:
चुप चुप बैठे हो जरूर कोई बात है
आईपीएल की रात है
आईपीएल की रात है
आईपीएल की रात में बात ऐसी हो गई
वेट कर करके इनकी मैं सो गई,
चीयरलीडर्स की ऐसी करामात है
आईपीएल की रात है
आईपीएल की रात है
मैंने तो अपना दिल ही लगा लिया
बॉयफ्रेंड से अपना पीछा छुड़ा लिया
उससे तो ज्यादा हॉट ये विराट है
आईपीएल की रात है
आईपीएल की रात है
आईपीएल पर हमने सब कुछ लुटा दिया
घर पर ऐसे बुरे हालात हैं
आईपीएल की रात है
आईपीएल की रात है