scorecardresearch
 

भारत से बाहर होंगे आईपीएल मैच: बीसीसीआई

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों का आयोजन भारत से बाहर कराने का निर्णय किया है.

Advertisement
X

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों का आयोजन भारत से बाहर कराने का निर्णय किया है. मुंबई में बीसीसीआई की अहम बैठक में यह निर्णय किया गया.

बीसीसीआई ने कहा है कि देश में चुनाव को देखते हुए यह फैसला किया गया. भारत से बाहर किस देश में मैच होंगे, इसका फैसला 3 दिनों के भीतर हो जाएगा.

मैचों के संभावित आयोजन-स्‍थल की सूची में इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ्रीका का नाम सबसे ऊपर है. बीसीसीआई के कोषाध्‍यक्ष एम. पी. पांडोव सोमवार को इंग्‍लैंड रवाना हो रहे हैं. वे आयोजन के मसले पर ईसीबी से बात करेंगे.

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि आईपीएल मैचों का आयोजन तय समय पर ही किया जाएगा. कार्यक्रम वही रहेंगे, सिर्फ स्‍थान में ही बदलाव किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement