इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत शुक्रवार को खिलाडि़यों की बोली के साथ शुरू हो गई. इंग्लैंड के केविन पीटरसन को विजय माल्या की बैंगलोर रॉयल चैंलेंजर्स ने 7.55 करोड़ रुपये देकर खरीद लिया है.
इंग्लैंड के ही एंड्रयू फ्लिंटॉफ को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 7.55 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. आज की नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में दक्षिण अफ्रीका के डूमिनी को मुकेश अंबानी की मुंबई इंडियन्स ने 4.62 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट को पिछली बार के आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने 1.82 करोड़ रुपये में खरीदा.
इंग्लैंड के पॉल कोलिंगवुड को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 1.33 करोड़ रुपये में खरीदा. इंग्लैंड के रवि बोपारा को पंजाब किंग्स इलेवन ने खरीद लिया है. फिदेल एडवर्ड्स को 74 लाख रुपये में खरीदा है जबकि राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए सितारे टाइरन हेंडरसन को 3.19 करोड़ रुपये में खरीदा है.
श्रीलंका के थिलन तुषारा पर चेन्नै सुपरकिंग्स ने 68 लाख रुपये खर्च करने का फैसला किया है. नेस वाडिया और प्रीति जिंटा की अगुवाई वाले किंग्स इलेवन पंजाब ने भी आखिरकार पैसे की थैली का मुंह खोल दिया है. किंग्स इलेवन पंजाब ने इंग्लैंड के रवि बोपारा को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने न्यूजीलैंड के काइली मिल्स को 1.60 लाख डॉलर में खरीदा है. बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2.92 करोड़ रुपये में खरीदा है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब तक आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा था. आज की बोली के बाद इंग्लैंड के केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पीटरसन को 7.55 करोड़ रुपये में बैंगलोर रॉयल चैंलेंजर्स ने और फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7.55 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.