इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कुछ खिलाड़ियों के ‘स्पॉट फिक्सिंग’ में फंसने को लेकर मचे बवाल के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईपीएल को बंद करने की मांग की है.
शिवराज सिंह चौहान ने विंध्याचल स्थित देवरहवा हंस बाबा आश्रम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के सवाल पर कहा कि इस लीग को बंद कर देना चाहिये.
उन्होंने कहा कि आईपीएल खेल नहीं, बल्कि तमाशा मात्र है और फिक्सिंग से इसके दामन पर एक और दाग लग गया है, लिहाजा क्रिकेट के व्यापक हित के लिये इस लीग को अब बंद कर देना चाहिये.