scorecardresearch
 

मयप्‍पन मामले में इस्‍तीफा दे सकते हैं शिरके

गुरूनाथ मयप्पन की सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तारी पर चर्चा के लिये बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की कड़ी आलोचना करने वाले बोर्ड कोषाध्यक्ष अजय शिरके ने कहा कि वह इस मसले में अपने पद से इस्तीफा देने की सोच रहे हैं.

Advertisement
X
अजय शिरके
अजय शिरके

Advertisement

गुरूनाथ मयप्पन की सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तारी पर चर्चा के लिये बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की कड़ी आलोचना करने वाले बोर्ड कोषाध्यक्ष अजय शिरके ने कहा कि वह इस मसले में अपने पद से इस्तीफा देने की सोच रहे हैं.

शिरके ने नैतिक आधार पर श्रीनिवासन से इस्तीफा देने के लिये कहा था. उन्होंने कल कहा कि वह फैसला करने से पहले कुछ दिन इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा, ‘जिसे मैं प्राथमिक जिम्मेदारी मानता हूं, यदि बोर्ड उसे नजरअंदाज करना जारी रखेगा तो फिर मेरे लिये खुद को उससे जोड़े रखना मुश्किल होगा. मैं इंतजार करूंगा. कुछ दिन और हो सकता है कि एक सप्ताह के अंदर मैं अपना मन बना दूंगा. यदि उंगली उठाने के लिये अधिक से अधिक मौका दिया जाता रहा तो मैं फैसला कर लूंगा. मैं अपनी निजी साख और विश्वसनीयता को खराब नहीं कर सकता. यह मेरे लिये सब कुछ से ऊपर है.’

Advertisement

शिरके ने कहा, ‘मैं संतुष्ट नहीं हूं. अमूमन जब भी छोटा या बड़ा किसी भी तरह का संकट होता है तो हम कार्यकारिणी की बैठक बुलाते हैं. इस तरह के हर अवसर पर अध्यक्ष बैठक बुलाता है और मसले पर विस्तार से बात होती है.’ शिरके ने कहा, ‘यहां तक कि जब खिलाड़ियों की गिरफ्तारी हुई तो आपात बैठक बुलायी गयी. इसके बाद चेन्नई में भी बैठक हुई. इसके बाद अध्यक्ष मीडिया के सामने आये और बैठक में लिये गये फैसलों के बारे में बताया गया लेकिन इस मामले (गुरूनाथ की गिरफ्तारी) में ऐसा कुछ नहीं किया गया.'

Advertisement
Advertisement