दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील और एस श्रीसंत समेत कुछ क्रिकेटरों के नाम आरोपियों के तौर पर हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन राहुल द्रविड़ को गवाह बनाया गया है.
इनके साथ अन्य आरोपियों में राजस्थान रॉयल्स के संदिग्ध खिलाड़ी अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला, सट्टेबाज अश्विनी अग्रवाल, रमेश व्यास, दीपक कुमार, सुनील भाटिया और फिरोज फरीद अंसारी तथा पूर्व रणजी खिलाड़ी बाबूराव यादव हैं.
लिंक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार खन्ना के समक्ष दाखिल आरोपपत्र में कहा गया कि फोन कॉल के अंश के संबंध में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार एक आवाज दाऊद की पहचानी गयी है और एक गवाह ने उसकी आवाज और नंबर को पहचाना है.
पुलिस ने 39 लोगों के खिलाफ 6,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है जिसमें आठ लोग न्यायिक हिरासत में हैं, 21 जमानत पर हैं और शेष 10 फरार हैं.
सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी के तहत धोखाधड़ी और साजिश के अपराधों तथा महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 16 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस सिलसिले में 26 अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए थे. श्रीसंत और चव्हाण सहित 21 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, लेकिन चंदीला को अब तक जमानत नहीं मिल सकी है.