तीन-तीन खिलाड़ियों पर मकोका लगने के बाद जब दिल्ली पुलिस ने पूछताछ का प्रेम पत्र राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को भेजा तो उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी सिद्धिविनायक पहुंच गईं. लेकिन पूजा से पूछताछ का क्या लेना देना. पूलिस ने जो पूछना था सब पूछा. सूत्र बताते हैं कि सवाल कुछ यूं थे.
- सिद्धार्थ त्रिवेदी से आपका दोस्त क्यों मिलता था, और क्या जानकारी लेता था?
- क्या आपको पता था कि सटोरियों की टीम में घुसपैठ है?
- किसकी सिफारिश पर चंदीला को टीम में लिया गया?
- टीम का मालिक कौन है, आपका टीम में कितना हिस्सा है?
- शिल्पा शेट्टी का टीम में क्या रोल है?
- होटल में खिलाड़ियों के पास कौन-कौन जा सकता है?
- आपके 3 खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में फंसे हैं, क्या आपको जानकारी थी?
- सटोरियों के बारे में आईसीसी या बीसीसीआई ने कोई संकेत दिए थे?
- क्या आप सटोरियों को जानते हैं?
- श्रीसंत के बारे में कोई संदेहास्पद जानकारी मिली थी?
- क्या मैनेजमेंट नें खिलाडियो को उनकी फीस के अलावा भी कोई पेंमेट किया?
- क्या राजस्थान रॉयल्स में कोई विजिलेंस यूनिट काम करती है?
- अजीत चंदीला ने क्या कभी आपको किसी फिक्सर या बुकी से मिलवाया?
- क्या आपको कोई मैच के बारे में जानकारी मांगता था, मैच से पहले या बाद में?
- ऑफिशियल पार्टी के अलावा, प्राइवेट पार्टी के बारे में आपको जानकारी थी?
बताया जाता है कि कुंद्रा के जवाबों से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई. वहीं राज कुंद्रा के जिस दोस्त उमेश गोयनका का ज़िक्र सिद्धार्थ त्रिवेदी ने किया था वो अब फिक्सिंग मामले में सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं. दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के पूरे केस पर ही मकोका लगा दिया.
दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसके पास इस बात के मुकम्मल सबूत हैं कि फिक्सिंग के तार सीधे दाऊद इब्राहिम और उसके सबसे करीबी छोटा शकील से जुड़े हुए हैं. इसी वजह से दूसरे आरोपियों के साथ ही श्रीसंत को भी 18 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के लिए उन सवालों से अब टकराना ही होगा जिनसे वो कतराते रहे हैं.
साथ में अनुज मिश्रा और नितिन जैन