scorecardresearch
 

IPL में स्पॉट फिक्सिंग के पीछे अंडरवर्ल्ड, फिक्‍स ओवर पर अय्याशी फ्री, रन लुटाओ लड़की पाओ

एक करोड़ 40 लाख में 3 ओवर की डील, लेकिन इस डील में हुस्न का पैकेज भी है. जी हां जैसा बुकी कहते हैं, अगर वैसा ही मैदान पर होता है, तो क्रिकेटरों को देश और विदेश की लड़कियों के साथ अय्याशी की एस्कॉर्ट सर्विस मिलती है.

Advertisement
X

एक करोड़ 40 लाख में 3 ओवर की डील, लेकिन इस डील में हुस्न का पैकेज भी है. जी हां जैसा बुकी कहते हैं, अगर वैसा ही मैदान पर होता है, तो क्रिकेटरों को देश और विदेश की लड़कियों के साथ अय्याशी की एस्कॉर्ट सर्विस मिलती है. इस सर्विस का पूरा सुख फिक्स ओवर फेंकने वाले श्रीशांत ने भी भरपूर उठाया. सुबह 5 बजे जब श्रीशांत को मुंबई में गिरफ्तार किया गया, तो जनाब लड़कियों के साथ होटल से निकल रहे थे.

Advertisement

आईपीएल के तीन क्रिकेटर, और 11 सटोरिये दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस इन्‍हें नकाब में ढककर शुक्रवार को ले गई, लेकिन इस नकाब के पीछे इनका एक और बेशर्म चेहरा है. ऐसे खिलाडि़यों ने ही आईपीएल दाग लगा दिया है. स्‍पॉट फिक्सिंग के लिए बुकी ने खिला‍ड़‍ियों की अय्याशी का पूरा इंतजाम किया था. खिलाड़‍ियों को लड़कियों की सप्‍लाई दी गई थी.पूरे स्‍पॉट फिक्सिंग के पीछे बुकी पूरा जाल बिछाते हैं. अय्याशी की इस फिक्सिंग के लिए देश-विदेश एस्‍कॉर्ट गर्ल्‍स बुलवाई गई थी.

श्रीसंत को 9 मई के मैच में फिक्‍स ओवर फेंका, बुकी के कहने पर पैंट में तौलिया लगाकर कोर्ड वर्ड यानी सिग्‍नल भी दिया. यही नहीं उस मैच में डील के मुताबिक दूसरे ओवर को 40 लाख के लिए लुटवाया. यह सब कुछ कैमरे में कैद हुआ, जिसे दिल्‍ली पुलिस ने जांच के लिए इस्‍तेमाल किया.

Advertisement

जिस वक्त मुंबई के कार्टर रोड से दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी श्रीसंत को गिरफ्तार किया, उस वक्त श्रीसंत लड़कियों के बीच में थे. श्रीसंत मैच के बाद सुबह पांच बजे तक लडकियों के साथ अय्याशी कर रहे थे. इसके बाद जैसे ही श्रीसंत लड़कियों के साथ होटल से बाहर निकले पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया. स्पॉट फिक्सिंग के साथ-साथ खुलासा यह भी हुआ है कि सटोरियों ने तीन अलग-अलग मौकों पर श्रीसंत के लिए लड़कियां सप्‍लाई की गईं. यानी आईपीएल में फिक्सिंग सिर्फ रन लुटवाने के लिए ही नहीं बल्कि अय्याशी के लिए भी हो रही थी.

सूत्रों के मुताबिक श्रीसंत का साथ उनके बचपन के दोस्‍त जीजू जनार्दन दे रहा था. सटोरियों ने जीजू जनार्दन को भी लड़कियां सप्‍लाई करवाईं. बुकी के कहने पर जीजू श्रीसंत को लड़कियों से मिलवाता था. जिस वक्‍त पुलिस ने श्रीसंत को गिरफ्तार किया, उस वक्‍त जीजू भी लड़कियों के साथ वहीं था. दिल्ली पुलिस की मानें तो बुकियों को पता है कि खिलाड़ियों को कैसे पटाना है और इस काम में सबसे कारगर हथियार लड़कियां बनती हैं. जो खिलाड़ी आसानी से इन लड़कियों के झांसे में आ जाते हैं, वो उतनी ही आसानी से बिक भी जाते हैं. श्रीसंत के साथ भी कुछ यही हुआ. पैसे और अय्याशी ने उसके साथ-साथ क्रिकेट को भी बदनाम कर दिया.

Advertisement

इसके बाद आईपीएल का सबसे बड़ा फिक्‍सर अजीत चंडीला का नाम आता है. सटोरियों ने अजीत को 40 लाख रुपये, एक ओवर में 14 रन और फ्री अय्याशी के साथ खरीदा था. जब दिल्ली पुलिस बुकीज और खिलाड़ियों की फोन पर बातचीत सुन रही थी तभी पुलिस को पता चल चुका था कि फिक्सिंग की डील में लड़कियों को भी इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि जांच के बाद पाया गया कि उन लड़कियों का रोल सिर्फ खिलाड़िय़ों का दिल बहलाने तक ही था, फिक्सिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं था. इसीलिए पुलिस ने अब तक किसी लड़की को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स के कुल तीन खिलाड़ियों को लड़कियां सप्लाई की गईं थीं. इनमें से जिस तीसरे खिलाड़ी को लड़कियां भेजी गईं, वो फिक्सिंग में शामिल नहीं हुआ, लिहाजा वो बच गया.

जांच के मुताबिक हनी ट्रैप यानी लड़कियों के जरिये खिलाड़‍ियों को फंसाने की शुरुआत अजित चंडीला से हुई. चंडीला ने 40 लाख के साथ ही एस्‍कॉर्ट गर्ल्‍स का सौदा किया और फिर तय डील के हिसाब से चंदेला को तीन बार देश और विदेश की एस्‍कॉर्ट गर्ल्‍स मुहैया करवाई गई. फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या खिलाड़ियों को पता था कि उनकी डील अंडरवर्लड से हो रही है? वैसे चंडीला के वकील ने दावा किया है कि चंडीला को फंसाया जा रहा है, वो फिक्सिंग में कभी शामिल नहीं रहा. उलटे उसे तो अंडरवर्लड से धमकियां मिल रही थीं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बुकीज के साथ सबसे महंगी डील करने वाले अंकित चव्हाण ने भी एस्कॉर्ट सुविधा का सुख लिया था. हालांकि अंकित के बारे में अभी खुलकर कुछ सामने नहीं आया है. इस पूरे रैकेट को कोई दुबई से सलमान नाम का शख्स ऑपरेट कर रहा था. सलमान उसका असली नाम है या नकली, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन फोन पर होने बातचीत से पता चलता है कि आईपीएल 6 के कई मैच फिक्स होने वाले थे.

Advertisement
Advertisement