scorecardresearch
 

रवैये में बदलाव से आईपीएल थ्री में फायदा: केकेआर

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दो टूर्नामेंटों में लचर प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को उम्मीद है कि रवैये में बदलाव से 12 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के तीसरे टूर्नामेंट में टीम को फायदा मिलेगा.

Advertisement
X

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दो टूर्नामेंटों में लचर प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को उम्मीद है कि रवैये में बदलाव से 12 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के तीसरे टूर्नामेंट में टीम को फायदा मिलेगा.

टीम के मालिक और बालीवुड स्टार शाहरूख खान ने आज यहां टीम के एक प्रचार अभियान में कहा, ‘‘हमने काफी बदलाव किये हैं और इसमें से एक रवैये में बदलाव भी है. जब हम आईपीएल में खेलेंगे तो आपको यह दिखेगा.’’ केकेआर अपने अभियान की शुरूआत पहले दिन नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में गत चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ करेगा.

टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने भी शाहरूख के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि खेल के टी20 प्रारूप के लिए अलग नजरिये की जरूरत है.

टीम की बैंगनी रंग की नयी जर्सी के अनावरण के बाद गांगुली ने कहा, ‘‘हम इस प्रारूप में खुलकर खेलना चाहते हैं. यही इस प्रारूप की मांग है. हम जो करते हैं हम सभी को उसमें मजा आना चाहिए. जो गेंद को बेहतर तरीके से हिट करेगा वह जीतेगा.’’

Advertisement
Advertisement