scorecardresearch
 

नकल के आरोपी आईपीएस अफसर जेपी सिंह को बनाया केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का निजी सचिव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सख्‍त निर्देश के बावजूद एक दागी आईपीएस अफसर को रक्षा राज्‍य मंत्री वी के सिंह का निजी सचिव बना दिया गया है.

Advertisement
X
जेपी सिंह
जेपी सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सख्‍त निर्देश के बावजूद एक दागी आईपीएस अफसर को रक्षा राज्‍य मंत्री वी के सिंह का निजी सचिव बना दिया गया है. इस अफसर को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था, जबकि नरेन्द्र मोदी ने साफ मना कर दिया था कि ऐसे किसी अधिकारी को सचिव नहीं बनाया जाए.

Advertisement

ये आईपीएस अफसर हैं जेपी सिंह, जिन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी के इम्तिहान में नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. 2000 बैच के आईपीएस अफसर जेपी सिंह 2011 में लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी थे और एलएलबी के तीसरे साल के इम्तिहान में नकल करते हुए पकड़े गए थे. जेपी सिंह अब फिर सुर्खियों में हैं.

हाल में केंद्र सरकार की ओर से एक अहम शासनादेश पारित किया गया है जिसमें जेपी सिंह को केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह का निजी सचिव नियुक्त किया गया है.  इस आदेश को देखकर सत्ता के गलियारों में अफसर और बाबू चौंक गए हैं क्योंकि नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने सभी मंत्रियों से तीन बातें लिखापढ़ी में कही थीं...
1. सभी मंत्री अपने स्टाफ में किसी भी रिश्तेदार को नहीं रखेंगे.
2. सभी मंत्री पुरानी सरकार के किसी भी सचिव/ओएसडी को नहीं रखेंगे.
3. सभी मंत्री साफ सुथरी छवि वाले सचिव/ओएसडी नियुक्त करेंगे.

Advertisement

जाहिर तौर पर नकल करने के विवादों से घिरे जेपी सिंह की नियुक्ति कहीं न कहीं प्रधानमंत्री के सख्त आदेशों की अनदेखी करती है. हालांकि, जेपी सिंह ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि परीक्षा के दौरान नकल करने के मामले में उनके खिलाफ साजिश की गई थी और वो मामला अब काफी पुराना हो चुका है.

Advertisement
Advertisement