scorecardresearch
 

केरल की IPS ऑफिसर Facebook पर हुई वायरल!

केरल की आईपीएस ऑफिसर मरीन जोसफ फेसबुक पर वायरल हो गई हैं. मरीन ने जबसे फेसबुक में ये दावा किया है कि उन्होंने कोच्चि की नई एसीपी का पद संभाला है तब से वह सोशल नेटवर्किंग साइट पर छा गईं हैं. कई यूजर उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें कह रहे हैं कि वे उनके हाथों खुशी-खुशी गिरफ्तार हो जाएंगे.

Advertisement
X
मरीन जोसफ
मरीन जोसफ

केरल की आईपीएस ऑफिसर मरीन जोसफ फेसबुक पर वायरल हो गई हैं. मरीन ने जबसे फेसबुक में ये दावा किया है कि उन्होंने कोच्चि की नई एसीपी का पद संभाला है तब से वह सोशल नेटवर्किंग साइट पर छा गईं हैं. कई यूजर उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें कह रहे हैं कि वे उनके हाथों खुशी-खुशी गिरफ्तार हो जाएंगे.

Advertisement

कुछ मनचलों ने तो ये तक कह डाला कि वे जान-बूझकर चोरियां करेंगे, जिससे गिरफ्तार हो सके. नागरिक मुद्दों से संबंधित एक फेसबुक पेज पर उनके स्वागत में एक तस्वीर पोस्ट की गई है. हालांकि खबर झूठी थी, लेकिन फेसबुक करने वालों ने उसमें लाइक्स और शेयर की झड़ी लगा दी. यही नहीं, तस्वीर व्‍हाट्स एप्‍प में भी जमकर शेयर हो रही है.

लोगों के अचानक फेसबुक में इतने मैसेज और शेयर देखकर मरीन ने एक पोस्ट लिखा कि यह खबर सही नहीं है, वो कोच्चि की नई एसीपी नहीं है और फिलहाल वो हैदराबाद के एनपीए में ट्रेनिंग कर रही हैं.

डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद रफीक ने कहा, 'मरीन जोसफ एक आईपीएस ट्रेनी है, वह कोच्चि में दो हफ्ते की ट्रेनिंग के लिए गईं थीं और अब लौट आई हैं. हाल ही में मरीन को Y20 ऑस्ट्रलिया समिट के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था.

Advertisement

आपको बता दें कि मरीन ने साल 2012 में पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पास की है. उन्होंने दिल्ली के स्टीफंस कॉलेज से स्नातक की है. वर्तमान में केरल कैडर में दो मलयाली आईपीएस अफसर हैं- आर श्रीलेखा और बी संध्या.

Advertisement
Advertisement